UP News : सिंचाई विभाग में मनाया गया सम्मान समारोह | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई विभाग में कार्यालय अधीक्षण अभियंता लिफ्ट सिंचाई मंडल वाराणसी में कार्यरत राम अवतार राम, संगणक के 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण कर 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने पर लिफ्ट सिंचाई मंडल, वाराणसी में विदाई एवं सम्मान समारोह सादगी के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व सहायक अभियंता दया शंकर सिंह यादव रहे। इस मौके पर कार्यालय के कार्मिकों द्वारा राम अवतार राम को माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया।
अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह ने मोमेंटो देते हुए उनके स्वास्थ्य व उज्जल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद कुमार श्रीवास्तव व कनीज फातिमा प्रशासनिक अधिकारी, संजय कुमार पाण्डेय, रत्नेश प्रसाद, जयशंकर सिंह, साधना श्रीवास्तव, आरिफ अंसारी, दीनानाथ, निरंजन कुमार, राम सजीवन, रमाकांत, मूसा अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, उदय व शिवराज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दया शंकर सिंह यादव के द्वारा किया गया।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi