UP News: प्रतापगढ़ में हत्या दोषी भाइयों को आजीवन कारावास की सजा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
प्रतापगढ़। जिले की अपर सत्र न्यायाधीश ए डी जे प्रथम ममता गुप्ता ने हत्या मामले में दोषी पाये जाने के बाद दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। इतना ही नहीं इन पर पचास पचास हजार रूपये का अर्थ दण्ड भी लगाया गया है। वादी शिव कुमारी लाला निवासी पुरवा थाना जेठवारा के मुताबिक 20 जून 2010 की रात में उस के पति श्याम लाल घर के सामने चारपायी पर सो रहे थे। रात में एक बाइक आ क़र रुकी और बाइक सवार राजेश ने उसके पति के गले में गोली मार क़र हत्या कर दी थी और अपने भाई सुरेश के साथ फरार हो गया था।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |