UP News: हुल‍िया बदलकर संगम स्‍नान करने Maha Kumbh पहुंचे Remo D'Souza, | Naya Savera Network


  • जान से मारने की म‍िली धमकी पर बोले. 'महादेव मेरे साथ हैं.'
  • बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा शनिवार को महाकुंभ पहुंचे
  • रेमो ड‍िसूजा ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीड‍ियो भी शेयर क‍िया है जो तेजी से वायरल हो रहा है, रेमो ने काले कपड़े से अपने चेहरे को ढक कर रखा है,

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वे संगम में डुबकी लगा चुके हैं। बीते द‍िनों क्र‍िकेटर सुरेश रैना, स‍िंगर गुरु रंधावा, एक्‍टर अनुपम खेर से लेकर कई बड़ी हस्‍त‍ियों ने संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई थी। इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी शनिवार को महाकुंभ पहुंच गए। रेमो ड‍िसूजा ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीड‍ियो भी शेयर क‍िया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में हाथ जोड़ने और दिल वाला इमोजी बनाया है। वीड‍ियो में साफ देखा जा सकता है क‍ि रेमो ने काले कपड़े से अपने चेहरे को ढक कर रखा है। जिसके कारण उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा।
  • संगम घाट पर मह‍िला ने पहचाना
हालांकि, संगम किनारे सीढ़ियों से गुजरते वक्त एक महिला ने उन्हें पहचान लिया। महिला ने रेमो डिसूजा को रोकने की कोश‍िश की लेकिन वह आगे की ओर बढ़ गए। हालांकि इसके बाद रेमो के कई फोटोज और वीड‍ियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
  • पत्‍नी और बच्‍चों संग महाकुंभ पहुंचे थे रेमाे
बताया जा रहा है क‍ि शन‍िवार को रेमो ड‍िसूजा अपनी पत्‍नी लिजेल और बच्‍चों के साथ संगम नगरी पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने आस्‍था की डुबकी भी लगाई। साथ ही नाव की सवारी भी की। इस दौरान कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने पक्षियों को नमकीन खिलाई। इसके बाद वह स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से भी म‍िलने पहुंचे।
  • रेमो ने मीड‍िया से की बातचीत
उन्‍हें कभी संगम घाट पर स्‍नान करते हुए तो कभी ध्यान लगाते हुए और कभी भीड़ के बीच पैदल चलते देखा जा सकता है। पत्नी लिजेल भी साथ में हैं। आपको बता दें क‍ि रेमाे के इस पहनावे ने उनके फैंस काे काफी हैरान कर द‍िया है। फैंस उनके वीड‍ियो पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। रेमो ने मीडिया से भी बातचीत की।

  • जान से मारने की म‍िली थी धमकी
इस दौरान उन्‍होंने कहा क‍ि 'भोलेनाथ और मेरे फैंस हमेशा मेरे साथ हैं, तो मुझे किसी चीज़ का डर नहीं है। मुझे कुछ नहीं होगा।' गौरतलब है क‍ि कुछ द‍िन पहले रेमो को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस पर मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किए थे।


*Happy Republic Day 2025: प्रशस्य जेम्स के डा. संदीप पाण्डेय की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: पूर्वांचल में लोकप्रिय प्रतिष्ठान गहना कोठी के अधिष्ठाता एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें