UP News : सहारनपुर में 50 लाख रुपये की स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

सहारनपुर। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एक महिला समेत तीन कथित मादक पदार्थ तस्करों के पास से 50 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद की है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने बताया कि आरोपी एक ही परिवार के हैं और वे बरेली से स्मैक की तस्करी कर लाते थे और उसे ऊंचे दाम पर बेचते थे। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने नूर बस्ती में एक घर पर छापा मारा और 415 ग्राम स्मैक, 6,140 रुपये नकद और पैकेजिंग सामग्री बरामद की जिसके बाद मुस्तफा, भूरा और नवाबो को गिरफ्तार कर लिया गया।

बिंदल ने कहा कि गिरोह का सरगना अभी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनका परिवार लंबे समय से नशीले पदार्थ के धंधे में शामिल है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।





*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठु​कराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें