Entertainment News : महाकुंभ में गंगा स्नान कर बोलीं पूनम पांडे- 'मेरे पाप धुल गए' | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। त्रिवेणी तट पर चल रहे महाकुंभ में गरीब आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक महाकुंभ में दिव्य स्नान कर पुण्य कमा रहे हैं।मौनी अमावस्या के मौके पर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर गंगा स्नान किया। सोशलमीडिया पर एक फोटो शेयर कर पूनम पांडे ने कहा कि मेरे सारे पाप धुल गए। अपने पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार एक्ट्रेस पूनम पांडे मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज पहुंची। संगम पर स्नान करने के बाद उन्होंने नाव पर सवार होकर कुछ देर तक भ्रमण किया। महाकुंभ की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरे सारे पाप धुल गए। नहाते वक्त पूनम पांडे ने महाकाल कुर्ता पहना था। हाथ जोड़कर प्रार्थना की। पूनम ने यह भी कहा कि उन्हें वहां के लोगों के साथ खुशी के पल मिले और वहां का माहौल देखकर भी खुशी महसूस हुई।