Varanasi News : ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका पर हुई गोष्ठी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चंदौली जिले डेलवलिया गांव में नॉर्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के कोषाध्यक्ष श्याम मोहन यादव के आवास पर ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। शिव प्रसाद यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।
गोष्ठी में मिल्की पांडेयपुर के प्रधान धनंजय पांडे, डेढ़वलिया के पूर्व प्रधान गोपाल पांडे, समाजसेवी सुरेश शुक्ला ,सुजीत कुमार यादव, हैदराबाद के वरिष्ठ पत्रकार कुमार शुक्ल, श्याम मोहन यादव, घरभरन यादव, राभजी यादव, सेवा यादव, अक्षैवर यादव, संतोष यादव, मुन्ना, संजय, रविकांत, राजेश अधिवक्ता, रामसूरत, भाजपा नेता राघवेन्द्र यादव, श्रीराम आदि उपस्थित रहे। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है। रोजगार की तलाश में लोग गांव से महानगरों में भाग रहे हैं। गांवों में विकास के लिए युवाओं की सक्रियता जरूरी है। दूसरे महानगरों में कमाने वाले लोगों गांव में ध्यान केंद्रित करना होगा। कृषि की नई विधियो को अपनाना होगा। वैज्ञानिक तरीके से फायदेमंद फसलों की खेती करनी होगी।