UP News : ख़िताबी दौड़ मे आईके येलो व एसआरएमएस सेमीफाइनल में | Naya Savera Network
- शकुंतला देवी मेमोरियल टी-20 प्राइजमनी लीग
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजिस्टर्ड के तत्वावधान में खेली जा रही छठी शकुंतला देवी मेमोरियल टी-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के चौथे दिन दो मुकाबले हुए जिसमें रणजी खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपने जलवे दिखाए। पहला मुकाबला एस आर एम एस क्रिकेट अकादमी व ठेकेदार इलेवन के मध्य खेला गया जिसमे ठेकेदार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 142 रन बनाए। एसआरएमएस की ओर से शारून ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। ठेकेदार 11 की ओर से स्टार रणजी ट्रॉफी खिलाडी हर्षित सैनी ने 2 विकेट झटके लक्ष्य का पीछा करने उतरी ठेकेदार इलेवन 15.1 ओवरो मे 91 रनों पर ही ढेर होगयी जिसमे अंकुश नगर ने सर्वाधिक 30 रन का योगदान दिया।
एसआरएमएस अकादमी की ओरसे अनुज शर्मा ने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसकी बदौलत एसआरएमएस ने मुकाबला 51 रनों से जीत लिया। दूसरा मुकाबला ओएसिस क्रिकेट क्लब व आई के येलो के मध्य खेला गया जिसमे ओएसिस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओएसिस की टीम शशांक पंत की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 77 रन पर ढेर हो गई। शशांक ने 3 ओवर मे 10 रन देकर 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईके येलो ने मुकाबला एक तरफ़ा 6.2 ओवरों मे 2 विकेट खोकर जीत लिया जिसमे प्रीत सिरोही ने ताबड़तोड़ 58 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत आई के येलो ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायजादा ने बताया अब दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला ठेकेदार इलेवन व टीचर्स क्रिकेट क्लब के मध्य और दूसरा आई के रेड व न्यूरो किड्स केयर के मध्य खेला जायेगा। कल मैच की अंपायरिंग मदन राणा व पिंटू चौधरी एवं स्कॉरिंग साईं सक्सेना ने की।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Bareilly
Daily News
Local News
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News