Lucknow News : पुलिस कमिश्नर ने परेड स्थल का किया निरीक्षण | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने सभी जोनों के डीसीपी से लेकर एसीपी तक को अपने क्षेत्र में हर छोटी-बड़ी सूचना पर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। बाजार, होटल, रेलवे और मेट्रो स्टेशन के साथ बस स्टॉप और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए है। शनिवार को पुलिस कमिश्नर ने विधान सभा के सामने होने वाली परेड और झंडा रोहण कार्यक्रम को लेकर परेड स्थल का निरीक्षण किया।
गणतंत्र दिवस की परेड में व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर के साथ जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा, जेसीपी क्राइम बबलू कुमार, डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी, 32वीं वाहिनी पीएसी की कमांडेंट प्राची सिंह, डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह, एसीपी एलआईयू अवधेश चौधरी ने परेड स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से निपटा जाएगा। यातायात व्यवस्था से लेकर परेड में शामिल होने वालों के बैठने तक के इंतजाम में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। साथ ही कोई अव्यवस्था न फैले इसके लिए यातायात पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। जिसमें परेड से लेकर झंडारोहरण तक के कार्यक्रम को मिनट-टू-मिनट बताने के साथ सभी को अपनी ड्यूटी चार्ट के हिसाब से तैनात रहने के निर्देश दिए।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News