UP News : कौशाम्बी में घर की कच्ची दीवार भरभराकर गिरी, मां-बेटे की दबकर मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
कौशांबी। जिले के सैनी क्षेत्र में शुक्रवार को कच्ची दीवार गिरने से मां बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के अंबेडकर नगर अझुवा निवासी शरीफ (55) के घर की कच्ची दीवार आज सुबह भरभरा कर ढह गयी जिसके मलबे में शरीफ,उसकी मां शकीना बानो (77) के अलावा शरीफ का पुत्र शाह मोहम्मद (14) दब गये। पड़ोसियों ने शरीफ और शकीना को इस्माइलपुर अस्पताल पहुंचाया जहां शकीना बानो को मेडिकल कॉलेज मंझनपुर के लिए भेज दिया गया मगर उपचार के दौरान सकीना बानो की मृत्यु हो गई वहीं शरीफ को उपचार के बाद परिजन घर लाए मगर कुछ घंटों बाद शरीफ की भी मृत्यु हो गई। शाह मुहम्मद को भी गंभीर चोट है, जिसका उपचार किया जा रहा है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News