UP News: लखनऊ में शीतलहर का प्रकोप, 14 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसकी वजह से लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्लिक हो गया है। इन हालातों को देखते हुए लखनऊ में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी के अनुसार लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 8वीं तक 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान अगर जरूर होगी तो स्कूल क्लासों का संचालन ऑनलाइन करवा सकते हैं। इसके साथ ही कक्षा 9 से लेकर 12 तक के स्कूलों में भी ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश जारी किए गए हैं।
बता दें कि जिलाधिकारी ने आदेश में कहा है कि 26 दिसंबर 2024 को बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की ओर से जारी पत्र में दी गई व्यवस्था स्कूलों में पहले की तरह ही लागू रहेंगी। साथ ही राज्य में शीतलहर को देखते हुए लखनऊ के सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। इस दौरान विद्यालय आवश्यकतानुसार कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन करवा सकते हैं।
- कक्षा 9 से 12वीं तक के क्लास होगी ऑनलाइन
जानकारी के अनुसार जिन स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया गया है वहां पर कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी 2025 तक क्लास ऑनलाइन कराई जाएं। अगर ऑनलाइन व्यवस्था नहीं हो रही है तो कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए विद्यालय का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच किया जा सकता है। साथ ही विद्यालय में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंधन भी किए जाएं। इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी।
- विद्यार्थियों को मिली ये छूट
जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि सभी क्लास में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाए। वहीं क्लास, परीक्षा या प्रैक्टिकल के लिए किसी भी छात्र को बाहर खुले में नहीं बैठाया जाएगा। आदेश में यह भी लिखा है कि किसी भी विद्यार्थी को यूनिफॉर्म पहनने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। सही को सलाह दी जाती है कि ऐसे में गर्म कपड़े और ठंड से बचाव करने में सक्षम कपड़े ही विद्यालय में पहनकर जाएं। इस आदेश की प्रमाणिकता को आधिकारिक वेबसाइट WWW.lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News