UP News : टायर फटने से डिवाइडर पार करते हुए रेलिंग से टकराई कार | Naya Savera Network
- बाल-बाल बचा चालक, कार के उड़े परखचे
- बनारस-गाजीपुर हाइवे शेखपुर ओवरब्रिज पर हुई घटना
कृष्णा सिंह @ नया सवेरा
सैदपुर, गाजीपुर। बनारस-गाजीपुर हाइवे शेखपुर ओवरब्रिज पर गुरुवार को 2 बजे के करीब बनारस की तरफ जा रही तेज रफ्तार हुंडई औरा कार का अचानक टायर फटने से अनियंत्रित कार डिवाइडर पार करते हुए दूसरे लेन के रेलिंग से टकरा गई। कार सवार चालक को मामूली चोटें आई है। शादियाबाद गाजीपुर निवासी धर्मेन्द्र उम्र लगभग 26 वर्ष गुरुवार को किसी काम से हुंडई औरा कार यूपी 61 बीएच 1540 से बनारस जा रहा था जैसे वो औड़िहार से पहले शेखपुर ओवरब्रिज पर चढ़ने वाला था अचानक कार का एक टायर फट गया। इस कारण कार चला रहे धर्मेन्द्र का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर पार करते हुए बनारस से गाजीपुर की तरफ वाली लेन के लोहे की रेलिंग से टकरा गया। हादसा होते ही हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। गौरतलब हो कि कार रेलिंग के टकराने से उसका एयरबैग खुल गया जिससे चालक को मामूली चोटें आई लेकिन कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने कार सवार के परिजनों को सूचना दी। खबर लिखे जाने तक कार सवार और कार हाइवे पर रही।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Ghazipur
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News