श्री राम मन्दिर का वैभव देख भाव—विभोर हुए भक्त | Naya Savera Network
- 500 वर्षों का इंतजार का फल इतना सुखद होगा यह सोचा नहीं था
अयोध्या। पूरे दिन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ पर अयोध्या और अयोध्या आने वाले भक्तों में हर्षोल्लास का माहौल था और जैसे ही रात्रि का अंधेरा हुआ भगवान के भव्य मंदिर की सजावट में लगी लाइट जलने लगी मंदिर परिसर और उसके गेट पर उपस्थित भक्ति खुशी से झूम उठे। झारखंड से आए रमेश ने बताया कि हमारा सौभाग्य है की जो हमारे आदर्श हैं हमारे प्रेरणा स्रोत हैं भारतीय संस्कृति मैं मर्यादा को स्थापित करने वाले प्रभु श्री राम के वर्षगांठ में सम्मिलित हुआ निश्चित ही पूर्व जन्म का आशीर्वाद रहा होगा। माता सीता के नगरी जनकपुर से ई जानकी माता ने बताया कि आज मन प्रसन्न हो गया मैं तो प्राण प्रतिष्ठा के समय अयोध्या में थी और इस समय मैं संकल्प लिया था कि जब पहली वर्षगांठ के पहले दिन भी अपने लाला का दर्शन करुंगी वह भी दिन पूरा हुआ निश्चित ही भारत के लिए है सबसे सौभाग्यशाली दिन है। ऐसे दर्जनों भक्तों ने अपनी बात को बताया और कहा कि हमारे राम हमारे जीवन के आदर्श। निश्चित ही मंदिर का भव्य स्वरूप देखकर सभी का मन भाव से भर जाएगा की 500 वर्षों का इंतजार तो हुआ लेकिन उसका अंत इतना सुखद हुआ की जिसको देखकर मन प्रसन्न हो जाता है।