परम पूज्य प्रेमभूषण महाराज ने किया उत्तरशक्ति के दैनिक दिनदर्शिका का विमोचन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
नालासोपारा (महाराष्ट्र)। नालासोपारा पूर्व में विश्वविख्यात कथा वाचक परम पूज्य प्रेमभूषण महाराज ने रविवार को हिंदी दैनिक उत्तर शक्ति के दिनदर्शिका 2025 का विमोचन किया। इन दिनों महाराज जी नालासोपारा में ही अपने मुखारबिंदु से कथा कह रहे हैं। कथा श्रवण करने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस मौके पर पत्रकार आनंद कुमार मिश्रा, त्रिभुवन नाथ पांडेय, दैनिक उत्तर शक्ति समाचार पत्र के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति, उपसंपादक प्रेम चंद मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर लाल शेखर सिंह, आचार्य दीनानाथ शुक्ल, जगदीश तिवारी उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |