Jaunpur News : घर जा रहा युवक बीमारी के चलते साइकिल समेत नहर में गिरा, मौत | Naya Savera Network
सत्यम गुप्ता
तेजीबाजार, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी आशुतोष तिवारी (30 वर्ष) पुत्र अखिलेश चंद्र तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य साइकिल से शनिवार की रात 13वीं का भोज खाकर वापस अपने घर जा रहे थे। रास्ते में बरचौली, सरौली नहर में गिर पड़े। देर रात्रि तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने स्थानीय थाने में घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विक्रम सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर खोजबीन करवाया। नहर के आगे जाल लगवाया गया लेकिन शव नहीं मिला, अथक प्रयास के बाद भोर में नहर से शव बरामद हुआ। ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर में से बाहर निकलवाया गया। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि आशुतोष दिलशादपुर गांव से निमंत्रण में शामिल होने के बाद अपने घर जा रहे थे। रास्ते में मिर्गी आने के कारण साइकिल सहित नहर में गिर गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया गया और परिवारजन को सौंप दिया गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।