पुस्तक प्रकाश देती है : प्रो रीना जैन | Naya Savera Network

  • हिंदू कालेज में पुस्तक प्रदर्शनी 

नया सवेरा नेटवर्क

दिल्ली। पुस्तक प्रकाश देती है और हमारा जीवन आलोकित करती है। हिन्दी भाषा में साहित्य, संस्कृति, विज्ञान तथा समाज विज्ञान की ऐसी किताबों का खजाना दुर्लभ है जो राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने जुटाया है। हिंदू कालेज में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की चलित पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उप प्राचार्य प्रो रीना जैन ने कहा कि राजभाषा के अंतर्गत हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भी हिंदी पुस्तकों का अध्ययन आवश्यक है। 


उन्होंने कहा कि हिन्दू कालेज में प्रतिवर्ष अनेक प्रकाशक और संस्थान पुस्तक प्रदर्शनियों का आयोजन करते हैं जो सभी के लिए अत्यंत उपयोगी होता है। उन्होंने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का आभार  व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुस्तक प्रदर्शनी से युवा पीढ़ी में पुस्तकों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।  उद्घाटन समारोह में हिंदी विभाग के प्रभारी प्रो बिमलेंदु तीर्थंकर ने कहा कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की यह प्रदर्शनी सभी आयु वर्ग और संकायों के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। कालेज के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ संजीव दत्त शर्मा ने हिंदू कालेज पुस्तकालय द्वारा प्रदत्त विभिन्न सुविधाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि विद्यार्थी न्यास की पुस्तकों से अपने घर में निजी पुस्तकालय भी बना सकते हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने कहा कि यह वर्ष अमरकांत, कृष्णा सोबती और मोहन राकेश जैसे मूर्धन्य हिंदी साहित्यकारों का शताब्दी वर्ष है जिसमें साहित्य और पठन पाठन की विभिन्न गतिविधियों से नई पीढ़ी अपने पुरोधाओं को याद कर सकेगी। इस अवसर पर हिंदी विभाग के डॉ पवन कुमार, डॉ प्रज्ञा त्रिवेदी सहित अनेक शिक्षक और पुस्तकालय कर्मचारी भी उपस्थित थे। दिन भर चली पुस्तक प्रदर्शनी का लाभ कालेज के विद्यार्थियों और आसपास के शोधार्थियों ने लिया।









*Happy New Year 2025: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad




*Happy New Year 2025: यश हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर फ्रैक्चर स्पाइन क्लिनिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें