ग़ज़ल : काठ से दिल लगाने का क्या फ़ायदा| Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
ग़ज़ल
काठ से दिल लगाने का क्या फ़ायदा
रेत में जल गिराने का क्या फ़ायदा
दूर ही तुमसे जाना जो चाहे कोई
पास उसको बुलाने का क्या फ़ायदा
जो पलट कर दुआएं नहीं दे सके
उसके दर सर झुकाने का क्या फ़ायदा
बात सुनकर अगर कर रहा अनसुनी
हाल-ए- दिल फिर बताने का क्या फ़ायदा
इश्क़ है कोई माँ के चरण तो नहीं
ठोकरो में भी जाने का क्या फ़ायदा
बंधुओं से लड़ाई तो कर लूँ मगर
अपनो से जीत जाने का क्या फ़ायदा
चार परिवार चारो अलग हो बसे
ऐसी दौलत कमाने का क्या फ़ायदा
डॉ.शोभा त्रिपाठी
एसो. प्रो. हिन्दी विभाग,
ग्लोकल विश्वविद्यालय, सहारनपुर, उ. प्र.