National : टिहरी में कार दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
उत्तराखंड। टिहरी जिले में एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति और उसके पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मौके पर पहुंचीं और दोनों शवों को निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, देहरादून जिले के मालदेवता से रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मार्ग होकर चंबा आ रही कार बुधवार रात सकलाना में आनंद चौक के समीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
दुर्घटना के बारे में सूचना बृहस्पतिवार सुबह वहां से गुजर रहे एक वाहन के चालक ने दी जिसे सड़क किनारे लगी रेलिंग को टूटा देखकर संदेह हुआ। चालक ने अपना वाहन रोककर नीचे देखा तो वहां एक कार गिरी हुई थी। चंबा के थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त मूसा सिंह (57) और उनके पुत्र मनवीर सिंह (27) के रूप में हुई जो चंबा के जडधार गांव के रहने वाले थे।