National : कर्नाटक में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत | Naya Savera Network



  • ट्रक पर सवार होकर सब्जी विक्रेता जा रहे थे कुमता बाजार
  • रास्ता भटकर गहरी घाटी में गिरा ट्रक
  • कर्नाटक के सीएम ने  राहत और बचाव कार्य के दिये निर्देश

नया सवेरा नेटवर्क

बेंगलुरु।  कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ जिले के अरेबिले इलाके में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुछ सब्जी विक्रेता ट्रक में सवार होकर कुमता बाजार जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक रास्ता भटक गया और गहरी घाटी में गिर गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को सहायता सुनिश्चित करेगी। स्थानीय पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को तत्काल देखभाल के लिए नजदीकी चिकित्सा सुविधाओं में स्थानांतरित किया।

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सड़क सुरक्षा चिंताओं को दूर करने की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, अपर्याप्त बुनियादी ढांचे, लापरवाही से गाड़ी चलाना, नींद में गाड़ी चलाना और यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण ऐसी दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। अधिकारियों को कीमती जानों की और हानि को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी  की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, शोक संतप्त परिवारों का दर्द अकल्पनीय है। मैं राज्य सरकार से मृतकों के परिवारों के लिए उचित मुआवजा सुनिश्चित करने और घायलों के चिकित्सा व्यय को वहन करने का आग्रह करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।



*Happy New Year 2025: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad




*Happy New Year 2025: यश हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर फ्रैक्चर स्पाइन क्लिनिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें