BREAKING

Mumbai News : वसई में स्वामी विवेकानंद जयंती के निमित्त मनाया गया युवा दिन | Naya Savera Network


Mumbai News : वसई में स्वामी विवेकानंद जयंती के निमित्त मनाया गया युवा दिन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क

वसई। राजपूताना परिवार फाउंडेशन, महाराणा प्रताप स्मारक समिति, समर्थ मराठा संस्था एवं भारत विकास परिषद द्वारा वसई के वर्तक विद्यावर्धिनी महाविद्यालय के सभागार में विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में युवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्थानीय प्रबुद्ध नागरिक एकत्र हुए।  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता  संत तुकाराम जी के वंशज अनिकेत महाराज ने प्रथम सत्र में सनातन धर्म के बारे में फैले हुए मिथकों तथा उसी के बारे में रहे हुए तथ्य पर अपना व्याख्यान दिए।

Mumbai News : वसई में स्वामी विवेकानंद जयंती के निमित्त मनाया गया युवा दिन | Naya Savera Network

द्वितीय सत्र में देश के प्रबुद्ध विचारक एवं सुविख्यात वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने युवाओं में राष्ट्रीय भावना जगाते हुए सनातन संस्कृति तथा देश पर हुए विभिन्न आक्रमणों का प्रभाव तथा देश में आजादी के बाद से रही हुई विभिन्न राजनीतिक विचारधारा के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करके सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. डाॅ. बाबासाहब अंबेडकर एवं संविधान के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि भारतीय परंपरा के अनुसार संविधान के मूलप्रति में हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरें थी, जिसे हटाया गया,  राजनीतिक पार्टियों ने बार-बार संविधान में बदलाव कर बहुसंख्य हिन्दूओं पर अन्याय किया.उन्होने कहा कि देश का सोया हुआ हिन्दू ही हिन्दुराष्ट्र् की निर्मिती में सबसे बडी रुकावट है। कार्यक्रम के प्रारंभ में बौद्ध संत भन्ते कीर्तिप्रियू नागसेन, आरएसएस के जिलाप्रमुख उमेश मिस्त्री एवं नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.ओमप्रकाश दुबे ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया.राजपूताना परिवार के अध्यक्ष दद्दन सिंह ने संत अनिकेत मौर्य महाराज, प्रमुख वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ, मार्गदर्शक डाॅ. ओमप्रकाश दूबे का शाल, श्रीफल, गुलदस्ता तथा स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया. दूसरे सत्र के आरंभ में दद्दन सिंह ने इस कार्यक्रम के आयोजन के बारे में श्रोताओं को अपने मन के विचार से अवगत कराया. डॉ.ओमप्रकाश दुबे ने दद्दन सिंह के राजपूताना परिवार द्वारा अनेक वर्षों से किये जा रहे राष्ट्रजागरण के कार्य एवं सनातन संस्कृति तथा सभ्यता के प्रचार प्रसार के कार्य के बारे में श्रोताओं को विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में दद्दन सिंह जी ने उपस्थित सभी श्रोताओं का वक्ताओं का एवं कार्यक्रम से संबंधित अन्य सभी सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया उत्तम अल्पोपहार के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

*Happy New Year 2025: श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह | प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें