Mumbai News : प्राण-प्रतिष्ठा दिवस पर रामचरितमानस पाठ एवं महाप्रसाद | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

ठाणे। कलवा (पूर्व) स्थित पौण्डपाढ़ा, भास्कर में सत्य सनातन धर्म के मार्गदर्शक,आराध्य प्रभु श्री राम के अयोध्या में प्रतिस्थापित हुए एक वर्ष पूर्ण हुए जिसकी खुशहाली मनाते हुए एवं परंपरा का निर्वहन करते हुए भक्तों ने प्राण-प्रतिष्ठा स्थापना दिवस बुधवार दिनांक 22 जनवरी 2025 को श्रीगणेश मंदिर, पौण्डपाढ़ा में मनाया‌।स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भगवान श्रीराम जी की पालकी निकाली गई जिसमें सैकड़ो भक्तों ने गाने बजाने के साथ नित्य करते हुए जयकारा लगाया।

 श्रीगणेश मंदिर प्रांगण में महाकवि तुलसीदास कृत रामचरितमानस के सुंदरकांड पाठ के साथ सत्यनारायण महापूजा एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया जहां सैकड़ो भक्तों ने दर्शन एवं महाप्रसाद का लाभ लिया।रत्नेश प्रजापति एवं उनकी टीम ने सुंदर प्रस्तुति से सारा वातावरण राममय कर दिया।

उक्त आयोजन में राष्ट्रीय कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप के साथ सैकड़ों रामभक्तों को संस्थान द्वारा रामनामी पट्टी एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।उक्त आयोजन का मुख्य श्रेय अरविंद कलवार,पांडुरंग बेंद्रे,राकेश सिंह,राधेश्याम विश्वकर्मा, पंकज पांडे,रामचंद्र दुबे एवं युवा कार्यकर्ताओं में नागेश रेनुकूटला, देवांशु पांडे, सचिन यादव, मंगेश दिवाकर एवं रोहित तलवार सहित अन्य कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से रामकाज संपन्न हुआ।समारोह में उपस्थित सभी भक्तों का आभार अरविंद कलवार ने व्यक्त किया तथा स्थापना दिवस की परंपरा को अनवरत करते रहने की घोषणा करते हुए श्रीराम का जयकारा लगाया।



*Happy Republic Day 2025: प्रशस्य जेम्स के डा. संदीप पाण्डेय की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: पूर्वांचल में लोकप्रिय प्रतिष्ठान गहना कोठी के अधिष्ठाता एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें