Mumbai News : काव्य प्रतियोगिता हुई सम्पन्न | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। 76 वीं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर व संस्था के सचिव प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी"अनमोल "जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर रा.सा.सा.व सांस्कृतिक न्यास काव्यसृजन परिवार(पं.) मुम्बई ने एक प्रतियोगितात्मक काव्य संध्या का आयोजन किया|अध्यक्षता पूर्व सैनिक संगीत साहित्य मंच के अध्यक्ष रामजीत गुप्त जी ने की और संचालन उमेश मिश्र"प्रभाकर" जी ने बहुत ही सलीके व दमदार ढंग से कर सभी को बाँधे रखा|मुख्य अतिथि अरुण मिश्र "अनुरागी" पूर्व सैनिक व भा.ज.भा.स. के अध्यक्ष राम प्यारे रघुवंशी जी आयोजन की गरिमा बढा़ रहे थे|
इस देश भक्ति से ओत प्रोत व प्रतियोगितात्मक काव्य संध्या में विजेता रहे|प्रथम ताज मोहम्मद सिद्दीकी,द्वितीय स्थान पर दो कवियों विजय प्राप्त की|क्रमश: सजनलाल यादव व संदेश दूबे जी,तीसरे स्थान पर भी दो कवियों ने विजय प्राप्त की|क्रमश: हीरालाल यादव"हीरा"व संदीप यादव जी ने|इस प्प्रतियोगिता का निर्णय हौंसिला प्रसाद अन्वेषी,डॉ ओमप्रकाश तिवारी और पं.जमदग्निपुरी ने किया|संस्था ने सभी विजेताओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र शाल तिरंगा अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ से किया|
इस गणतंत्र व जन्मदिन विशेष आयोजन को अपनी देशभक्ति से परिपूर्ण गीत गजल कविता से सज्ज पं.जमदग्निपुरी,"आत्मिक"श्रीधर मिश्र,सजनलाल यादव,संदेश दूबे,अनूप बिंदल,संदीप यादव,हीरालाल यादव"हीरा",काजू निषाद,ताज मोहम्मद सिद्दीकी,हौंसिला "अन्वेषी,डॉ ओमप्रकाश तिवारी,प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी"अनमोल",शिवनारायण यादव,शारदा प्रसाद दूबे"शरदचंद्र",कमलेश पाण्डेय"तरुण",अरुण मिश्र" अनुरागी",रामप्यारे रघुवंशी,रामजीत गुप्त,डॉ प्रमोद पल्लवित,अब्दुल कलीम,गुरुप्रसाद गुप्त,उमेश मिश्र"प्रभाकर",इंदू मिश्रा आदि ने किया|अंगद गिरि,रीतेश सिंह,विशाल मिश्र,महेश मिश्र आदि गणमान्य श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया|सभी उपस्थित कवियों श्रोताओं का सम्मान संस्था ने तिरंगा अंगवस्त्र से किया|
अध्यक्षीय भाषण संक्षिप्त रहा|मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि ने आयोजन व आयोजक की मुक्त कंठ से प्रशंसा की|आभार प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी जी ने प्रकट किया|अंत में बहुत ही पीड़ादायक सूचना मिली जो सारे उल्लास पर पानी फेर दिया|युवा कवि आयुश सिंह जी आकस्मिक हमलोगों को छोड़कर गोलोकवासी हो गये|जिससे हम सभी शोकित हैं|उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई|और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई|राष्ट्र गान के उपरांत आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ|