Mumbai News : विश्वनाथ सचदेव, रूमी जाफरी समेत अनेक हस्तियों को सम्मानित करेगा वाग्धारा | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। देश के सर्वाधिक चर्चित और बहुप्रतीक्षित वाग्धारा सम्मान के सम्मानमूर्तियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। देश के लब्धप्रतिष्ठित पत्रकार व साहित्यकार विश्वनाथ सचदेव को वर्ष 2025 का वाग्धारा जीवन गौरव सम्मान तथा जाने माने लेखक व निर्देशक रूमी जाफरी को वाग्धारा जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ.वागीश सारस्वत ने सम्मानमूर्तियों के नामों की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नौ विशिष्ट जनों को अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए वाग्धारा नवरत्न सम्मान से सम्मानित करने के लिए चुना गया है।कालनिर्णय के जयराज सलगांवकर को भाषा सेतु, डॉ.संजय दुधाट को स्वास्थ्य व चिकित्सा, डॉ.अर्चना शर्मा ( रायपुर ) को विज्ञान व आधुनिक तंत्र, राकेश अचल ( ग्वालियर ) को पत्रकारिता, डॉ. कृष्ण कुमार मिश्र को शिक्षा, विजय पंडित को रंगमंच, अरविंद बब्बल को सिनेमा और टेलीविजन के लिए, जयंतीमाला मिश्रा को नृत्य के लिए तथा नाशिक के शंकर कनौजिया व दतिया मध्यप्रदेश के डॉ. आलोक सोनी को समाजसेवा के लिए वाग्धारा नवरत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही विशेष उपलब्धियां हासिल करने के लिए पत्रकार सुधीर सक्सेना (दिल्ली), रंगमंच अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र (बिहार), लोकगायक राकेश तिवारी (छत्तीसगढ़), टीवी के पॉपुलर परफॉर्मर भाभी जी घर पर हैं सीरियल के कलाकार रोहिताश्व गौड़ व शुभांगी अत्रे, समीक्षक पत्रकार अजित राय और राजस्थान के राष्ट्रसेवक अशोक बाफना को वाग्धारा एचीवर्स अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। वाग्धारा सम्मान चयन समिति के अध्यक्ष कला निर्देशक जयंत देशमुख,वरिष्ठ पत्रकार विमल मिश्र, गीतकार अरविंद राही, वरिष्ठ पत्रकार दत्ता कुलकर्णी, एडवोकेट भार्गव तिवारी , अवधेश कुमार पांडेय व डॉ.वागीश सारस्वत ने सर्वसम्मति से सम्मानमूर्तियों का चयन किया है।



*Happy Republic Day 2025: बीएसए कार्यालय जौनपुर के एकाउंटेंट (लेखा विभाग) रजनीश श्रीवास्तव की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें