Mumbai News : नरसिंह दुबे की पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वसई। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 28 जनवरी 2025 को श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने संस्था के संस्थापक, स्वर्गीय नरसिंह खेलावन दुबे बाबूजी की सोलहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर जनहित से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक "निःशुल्क चिकित्सा शिविर", "सुदृढ बालक प्रतियोगिता" एवं "वनौषधी प्रदर्शनी", दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक"संभाषा प्रतियोगिता" शाम 5 बजे से 5.30 बजे तक "पुरस्कार वितरण समारोह" तथा सायं 5.30 से रात 10 बजे तक भोजपुरी व अवधी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कवि सम्मेलन में मुंबई, उत्तर प्रदेश एवं बिहार आदि क्षेत्रों के कवि राम सिंह , कवि रासबिहारी पांडे, "निडर जौनपुरी", शिवप्रकाश पांडे "जमदग्नीपुरी" अरुण दुबे , श्रीमती किरण तिवारी, कवि जवाहरलाल शर्मा तथा जिया उल हक अपनी भोजपुरी व अवधी कविताओं से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। सभी कार्यक्रमों में आम जनता को निःशुल्क आमंत्रित किया गया है।