Mumbai News : त्रिवेणी साहित्य संगम की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था त्रिवेणी साहित्य संगम की मासिक काव्य गोष्ठी बुधवार दिनांक 15 जनवरी 2025 को व्यू माउंट टावर,रुपम थिएटर के बगल,सायन (पूर्व) प्रांगण में संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता कहानीकार सेवा सदन प्रसाद ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से उपस्थित साहित्यकार,कवियत्री नीलिमा शर्मा उपस्थित थीं।मंच का खूबसूरत संचालन पटकथा लेखक,अभिनेता, गज़लकार गुलशन मदान ने किया। यह आयोजन मकर संक्रांति के शुभ अवसर एवं दिल्ली से मुंबई आई सुश्री नीलिमा शर्मा के सम्मान में रखी गई। काव्य पाठ का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से आभा दवे ने किया तत्पश्चात मुंबई के आस-पास महानगर से उपस्थित साहित्यकारों में कवियत्री उषा साहू,कवियत्री चंद्रिका व्यास, शायर अश्विनी उम्मीद, कवि एवं पत्रकार रवि यादव, कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, कवियत्री शोभा स्वप्निल खंडेलवाल, गज़लकारा एडवोकेट रेखा किंगर रोशनी, इप्सा खंडेलवाल,धीर खंडेलवाल,मोहित खंडेलवाल एवं संतोष खंडेलवाल उपस्थिति थे।कार्यक्रम अध्यक्ष सेवा सदन प्रसाद एवं अतिथि नीलिमा शर्मा ने लघु कथा एवं कहानी,गीत,गजल पर प्रकाश डालते हुए साहित्य की विधाओं पर लेखन कार्य करने हेतु नवांकुर साहित्यकारों से अपील की।अंत में आयोजक संतोष खंडेलवाल ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।



*Happy New Year 2025: श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह | प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें