Jaunpur News : एक दूसरे का वीडियो बनाने लगे महिला और सिपाही | Naya Savera Network

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी गांव में वाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर।
एक महिला और एक सिपाही के आमने-सामने से एक दूसरे का वीडियो बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो 2 मिनट 15 सेकंड का है। वीडियो में साफ सुना और देखा जा सकता है कि दोनों लोग एक दूसरे के सामने मोबाइल का कैमरा चालू कर सवाल जवाब कर रहे हैं। वहीं एक दूसरे का वीडियो बनाते देख पास खड़े तीसरे युवक ने भी वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। पूरा मामला चंदवक थाना क्षेत्र के ख़ुज्झी गांव का बताया जा रहा है। जहां जमीन विवाद के झगड़े की शिकायत का निपटारा करने पुलिस पहुंची थी। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते।
आरोप है कि ख़ुज्झी गांव के रामप्रसाद मौर्या और साईनाथ (जो कि केंद्रीय पुलिस विभाग में सिपाही हैं) के बीच जमीन का विवाद है जिसको लेकर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। रामप्रसाद का आरोप है कि जिलाधिकारी वाद उपरोक्त में आराजी नंबर 296/0.543 हे. के बाबत पक्षकारों को मौके पर यथास्थिति कायम रखने का आदेश जारी है। बावजूद इसके भी विपक्षी निर्माण कार्य करा रहे हैं। रामप्रसाद के अनुसार उसने चन्दवक थाना पुलिस से इसकी शिकायत भी की है।

*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: प्रशस्य जेम्स के डा. संदीप पाण्डेय की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें