Mumbai News : क्रांतिकारी वीर भाई कोतवाल की पुण्यतिथि पर दी गई पुष्पांजलि | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। विट्ठल लक्ष्मण कोतवाल (1 दिसंबर 1912 - 2 जनवरी 1943) जिन्हें वीर भाई कोतवाल के नाम से प्रख्यात हैं जो माथेरान, रायगढ़ महाराष्ट्र के एक भारतीय क्रांतिकारी और समाज सुधारक थे।2 जनवरी 1943 को सिद्धगढ़ के जंगल में अपनी टीम के साथ भूमिगत रहने के दौरान ब्रिटिश पुलिस अधिकारी डीएसपी आर. हॉल के साथ मुठभेड़ में 31 वर्ष की अल्पायु में शहीद हो गए।वीर भाई कोतवाल का जन्म गरीब नाई, नाभिक (ठाकुर) परिवार में हुआ था।
उन्होंने गरीबों की शिक्षा के लिए 43 विद्यालयों का निर्माण किया,अग्रेजों से लड़ने के लिए आज़ाद दस्ता संगठन की स्थापना की एवम् भारत छोड़ों आंदोलन में अंग्रेजी सेना के नाक में दम कर दिया।ऐसे जांबाज देशभक्त क्रांतिकारी,देश व समाज के कर्णधार की पुण्यतिथि वीर भाई कोतवाल उद्यान,दादर, मुंबई के प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आदरांजलि दी गई।
उक्त अवसर पर महानगरों से कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप डोंबिवली,अभय चव्हाण सायन, जगन्नाथ रामचंद्र चव्हाण डोंबिवली, प्रमोद राजाराम कदम मढ़ मुंबई, अशोक शांताराम कदम भोईवाड़ा परेल, प्रमोद पाटिल दादर, दीपक महादेव यादव भांडुप,उपेंद्र शांताराम माने डोंबिवली, विलास दत्ताराम चव्हाण बोरीवली,ओम प्रकाश सविता विक्रोली, अरविंद बलवंत क्षीरसागर दादर,शरद पवार दादर, उदय नामदेव टक्के कांदिवली, सुरेंद्र महादेव यादव बोरीवली, अनंत पांडुरंग चव्हाण भोइवाड़ा परेल,निलेश दत्रा रणदिवे बोरीवली,दत्ताराम चव्हाण दादर, बाबासाहेब वाघमारे घाटकोपर, चित्रा चंद्रकांत पवार ठाणे एवं किशन राव कोन्हाले चेंबूर आदि उपस्थित होकर क्रांतिकारी वीर भाई कोतवाल की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर शत्-शत् नमन किया।यह आयोजन संतसेना महाराज भवन कमेटी ने किया।अंत में आयोजक ने उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
![]() |
Ad |