Mumbai News : शहीद झुरी बिंद के नाम होगा BSVS प्रीमियर लीग सीजन 2 | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। विगत सप्ताह बी एस वी एस प्रीमियर लीग सीजन 2 स्वतंत्रता सेनानी शहीद झुरी बिंद ट्रॉफी टूर्नामेंट की बैठक माटुंगा विगत सप्ताह फाइव गार्डन मुंबई में आयोजित की गई।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फरवरी माह में बी एस वी एस सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता ऐतिहासिक रूप में कराई जाएगी।जिसमें हजारों लोगों की संख्या आने की उम्मीद है बिंद समाज विकास संघ द्वारा स्पोर्ट्स कमेटी पदाधिकारी सहित सभी 12 टीमों के कप्तान एवं कुछ खिलाड़ियों द्वारा बैठक की गई जिसमें आयोजित टूर्नामेंट में खेल की रूप रेखा एवं नियम शर्तों को संज्ञान में लेते अहम निर्णय लिया गया। सही सम्मिलित क्रिकेट टीम के कप्तान उप कप्तान मौजूद रहे।संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेषधर बिंद सहित,घाटकोपर कैप्टन प्रदीप कुमार बिंद, परेल कैप्टन अरुण कुमार बिंद, जोगेश्वरी करण कुमार केवट, विक्रोली कप्तान विकास बिंद, विद्या विहार कप्तान ऋषिकेश बिंद, बदलापुर आलोक बिंद, वसई कैप्टन विनोद कुमार बिंद ,कुर्ला कैप्टन अशोक कुमार नाविक,उप कप्तान पवन कुमार बिंद, उप कप्तान सर्वजीत केवट, उप कप्तान रतन कुमार बिंद, युवासेना अध्यक्ष दिनेश कुमार बिंद,कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार केवट,वाहन सेना प्रमुख शेषमणि बिंद, घनश्याम बिंद, सुरेंद्र यादव, अशोक कुमार बिंद, सभी खिलाड़ियों ने बिंद समाज विकास संघ की सराहना करते हुए कहा की युवावो को खेल के माध्यम से जोड़ा जा सकता है l