Jaunpur News : श्री बजरंग इंटर कॉलेज में मानव श्रृंखला बनाकर दिया सुरक्षा का संदेश | Naya Savera Network
जौनपुर। जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्री बजरंग इण्टर कॉलेज, घनश्यामपुर में पराक्रम दिवस एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर प्रधानाचार्य विनोद तिवारी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अदम्य साहस, त्याग और उनके महान योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कि नेताजी का जीवन संघर्ष, अनुशासन और मातृभूमि के प्रति समर्पण का अनुपम उदाहरण है।
इसके साथ ही छात्रों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। सड़क पर सुरक्षित रहने के नियमों और यातायात के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई व मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तरकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह मानव श्रृंखला सड़क सुरक्षा जागरूकता और नेताजी के बलिदानों को स्मरण करने का प्रतीक बनी। इस अवसर पर प्रवक्ता मयाशंकर तिवारी, संजय तिवारी, राजेश मिश्र, शेर बहादुर मौर्य, अजीत सिंह, रामसागर सिंह, अशोक तिवारी, हृदय प्रकाश तिवारी, संजय चतुर्वेदी, रमाशंकर शुक्ल समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और एनसीसी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।