Lucknow News : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के तिलसहरी खुर्द गांव में रहने 30 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। तिलसहरी खुर्द गांव निवासी कालीदीन के 30 बेटे वर्षीय रवि का शव शुक्रवार घर के कमरे में लगे पंखे में फंदे से झूलता हुआ दिखाई दिया।
बेटे का शव फंदे पर झूलता देख परिवार में चीख पुकार मच गयी। आनन-फानन में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना का मुआयना करने पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर जब कमरे की तलाशी ली, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संदिग्ध है। परिजनों ने किसी तरह के कोई विवाद से भी इंकार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार की तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
%20%20Affiliation%20No.%202132085%207380691111,%209453567111%20%20SIDDIQPUR,%20JAUNPUR-222003%20%20%20Naya%20Savera%20Network.jpg)

