Jaunpur News : मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ ग्रहण | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। बयालसी पी.जी. कॉलेज जलालपुर जौनपुर में मानव श्रृंखला बना सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ ग्रहण द्वारा जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पराक्रम दिवस एवं मानव श्रृंखला बनाकर शपथ ग्रहण द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम आज का कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बृजेश कुमार मिश्रा, समाजशास्त्र विभाग के विभाग के अध्यक्ष डॉ.आशुतोषश पांडेय, हिंदी विभाग के विभाग के अध्यक्ष डा.अजिताभ नारायण मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी श्री सोमारू राम, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. अजिताभ नारायण मिश्र ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति हम सभी को जागरूक होना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। ताकि हम सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके। डॉ आशुतोष पांडेय ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि डॉ. बृजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसा महान क्रांतिकारी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शायद ही जन्म लिया होगा। भारत माता के इस वीर सपूत को उनके जन्मदिवस पर हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं ।नमन करते हैं ।उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लेते हैं ।देश की आजादी में उनके योगदान को बुलाया नहीं जा सकता है ।सड़क सुरक्षा के प्रति स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर यात्रा करना, वाहन चलाना और सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचाना यह सबसे बड़ा चुनौती भरा कार्य है ।आज आज लोग बेतरतीब तरीके से वाहन चला रहे हैं ।असुरक्षित ड्राइविंग कर रहे हैं जिसके कारण तमाम सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। मानव की छति हो रही है। जनधन की क्षति हो रही है और परिवार को काफी हानि उठानी पड़ती है। हम सभी को सड़क यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चलाना चाहिए ।शराब पीकर और नशे में वाहन नहीं चलना चाहिए ।अर्पिता चौबे, खुशी सिंह अफसाना बानो आदि सभी ने सड़क सुरक्षा के प्रति अपने विचार व्यक्त किया। इसके पश्चात सभी लोगों ने सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ ग्रहण किया और मानव श्रृंखला के द्वारा समाज के लोगों को संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें सुरक्षित यात्रा करें सुरक्षित चलें मानव जीवन कितना मूल्य है उसको ऐसे व्यर्थ ना गवायें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र,छात्राए और स्वयंसेवको नें प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री सोमारू राम ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।