Jaunpur News : सर्वोदय ट्रॉफी का नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ योगेश प्रताप सिंह ने किया शुभारंभ | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
संगठन शक्ति का विजय मंत्र है क्रिकेट : पुष्पेंद्र सिंह
MCC ग्राउंड, मेदपुर में प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता “सर्वोदय ट्रॉफी” का महासंग्राम शुरू
जौनपुर। मीरगंज के मेदपुर बनकट MCC ग्राउंड पर प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता “सर्वोदय ट्रॉफी” का महासंग्राम शुरू हो गया है। समारोह के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान के यंगेस्ट वीसी प्रोफ़ेसर (डॉ.) योगेश प्रताप सिंह, कुलपति नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में खेल और शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। सर्वोदय ट्रॉफी 2025 का शुभारंभ जन-गण-मन के साथ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ योगेश ने दोनों टीम के बीच टॉस का सिक्का उछाला और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। शुभारंभ मैच नौपेड़वा और लखनऊ की टीम के बीच हुआ। नौपेड़वा की टीम ने बैटिंग और लखनऊ की टीम ने बॉलिंग की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद प्रतिनिधि तथा जौनपुर के युवाओं में बेहद लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर योगेश प्रताप सिंह बहुत कम उम्र में होने वाले कुलपति हैं। वह अत्यन्त ही विनम्र स्वभाव के विद्वान हैं। विद्या ददाति विनयं कहावत उनके ऊपर चरितार्थ होती है। उन्होंने क्रिकेट एकता को संगठन शक्ति का विजय मंत्र बताया। सर्वोदय ट्रॉफी कार्यक्रम में कुलपति के गृह जनपद आगमन पर युवाओं में अच्छा संदेश का संचार हुआ। इस मौके पर सर्वोदय विद्यापीठ के प्रधानाचार्य जशवन्त मौर्या, डॉ संतोष सिंह, ग्रामप्रधान मेदपुर शेरबहादुर यादव, हनुमंत पांडेय, ग्रामप्रधान भिदुना राजीव सिंह समेत धीरज सिंह लेखपाल समेत क्षेत्रवासी और क्रिकेटप्रेमी भारी संख्या में मौजूद रहे।