Jaunpur News : हिन्दुओं का छाता संगठन बन गया अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल | Naya Savera Network
- महाकुम्भ में देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है ओजस्विनी परिषद: सिम्पल मौर्या
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का सहयोगी संगठन ओजस्विनी परिषद की स्थानीय तहसील अध्यक्ष सिम्पल मौर्या ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से तहसील के हिन्दुओं से अपील किया कि अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद द्वारा महाकुंभ मेले में विराट हिन्दू महासम्मेलन का आयोजन 24 एवं 25 जनवरी को सुनिश्चित है जो संस्थापक/अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ख्यातिलब्ध चिकित्सक की अगुवाई में होगा। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा निःशुल्क रहने, भोजन, चाय, कम्बल, स्वास्थ परीक्षण शिविर के साथ ही अतिथियों के स्वागत में ओजस्विनी की बहनें खड़ी रहेंगी। साथ ही राष्ट्रीय बजरंग दल, हिन्दू हेल्पलाइन, इंडिया हेल्थलाइन कंधा से कंधा मिलाकर राष्ट्र एवं धर्म की सेवा करने के लिए सदैव तैयार है। सिम्पल मौर्य ने बताया कि जगदम्बा सिंह तहसील अध्यक्ष अहिप, प्रशान्त अग्रहरी जिला उपाध्यक्ष अहिप, ऋषभ सिंह, प्रिंस जायसवाल, अरुण गुप्ता राष्ट्रीय बजरंग दल सहित अन्य के सहयोग से अधिक से अधिक संख्या में लोग 24 जनवरी को प्रयागराज के लिये प्रस्थान करेंगे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News