Jaunpur News : सम्पत्ति विवाद में हुई थी किन्नर के चालक की हत्या | Naya Savera Network

पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, शूटर समेत चार गिरफ्तार
जौनपुर।
एक पखवाड़ा पूर्व हुए किन्नर के ड्राइवर की हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड में शामिल शूटर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद किया है। इस सनसनीखेज वारदात के पीछे मृतक सोनी किन्नर की प्रापर्टी और हिस्सेदारी का मामला सामने आया है।
बीते 2 जनवरी की शाम करीब साढ़े़ 6 बजे लाइन बाज़ार थाना क्षेत्र के राशिदाबाद मोहल्ले में गोपाल शर्मा उर्फ गोपाल विश्वकर्मा की अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. कौस्तुभ समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पहुंचकर जांच शुरू की तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाला। एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित किया था। एसपी डॉ कौस्तुभ ने गुरुवार को पुलिस लाइन में स्थित मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों के सामने इस मर्डर मिस्ट्री का राजफाश करते हुए बताया कि किन्नरों की आय की हिस्सेदारी के चलते दूसरे किन्नर के साथ रहने वाले बृजलाल प्रजापति उर्फ अंशू प्रजापति निवासी नगहटी थाना सरायख्वाजा पिछले डेढ़ वर्ष से हत्या की साज़िश रच रहा था। उसने विनोद कुमार बिन्द उर्फ विक्की पुत्र श्यामलाल बिन्द निवासी फूलपुर थाना लाइन बाजार, प्रदीप बिन्द पुत्र सोमारू बिन्द निवासी चिकसावा थाना बरदह जनपद आजमगढ़, अंकित कन्नौजिया पुत्र दशरथ कनौजिया निवासी इमामपुर थाना खुटहन को 8 लाख रुपये की सुपारी देना तय करके हत्या करवाया था। वारदात के पर्दाफाश के लिए लगाई गई। टीम ने साजिशकर्ता और तीनों हत्यारों को रामघाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। अब असलहा बेचने छिपाने और हत्यारोपियों को शरण देने वालो की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 2 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर काला रंग बिना नम्बर, 2700 रुपये नगद व घटना के बाद जलाये गये कपड़ों के अवशेष को बरामद किया गया।

*Happy New Year 2025: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad




*Happy New Year 2025: यश हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर फ्रैक्चर स्पाइन क्लिनिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें