Jaunpur News : ​गर्ल आइकन प्रोग्राम से किशोरियों का हो रहा सर्वांगीण विकास | Naya Savera Network

मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के लकठेपुर में गर्ल आइकन प्रोग्राम के तहत आयोजित प्रोग्राम में गांव की किशोरियों ने बाल विवाह शिक्षा आत्मरक्षा के आदि के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर जागरूक किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान एवं भाजपा नेता हरेंद्र यादव ने कहा कि इस गर्ल आइकन प्रोग्राम की जितनी सराहना की जाय, कम है। प्रोग्राम के तहत क्षेत्र की गरीब और दलित पिछड़े वर्ग की बाल्य और किशोरावस्था की बच्चियों को समाज की कुरीतियों के प्रति जागरूक कर समाज की भ्रांतियों से बचाया जा सके।
कार्यक्रम आयोजक एवं गांव बच्चियों को जागरूक करने की प्रशिक्षिका सीमा सिंह ने बताया कि हमारी संस्था गर्ल आइकन देश के तीन प्रांतों में कार्यरत है। आज उत्तर प्रदेश के दस जनपदों में गरीब एवं दलित वर्ग की बच्चियों के समाज के कुरीतियों के प्रति जागरूक कर रही है। संस्था गांव की एक बच्ची को टीम लीडर बनाती है और उसको एक एनराइड फोन उपलब्ध कराकर गांव के 8 से 15 वर्ष तक की बच्चियों को प्रशिक्षित करती है और समाज के कुभ्रांतियों के प्रति जागरूक करती है।
कार्यक्रम का संचालन गर्ल आइकन अंशिकाय ने किया। इस अवसर पर धर्मवीर, हनुमंता, राजू सहित सैकड़ों महिला—पुरुष उपस्थित रहे।

*Happy New Year 2025: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठुकराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें