Jaunpur News : ई—लाइब्रेरी के संदर्भ में जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन | Naya Savera Network
जौनपुर। धर्म रक्षा आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावित ई लाइब्रेरी को नगर के बाहर बनाने के प्रयास का विरोध किया है। संगठन के पदाधिकार्यों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
संगठन के संयोजक चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि जिले के विद्यार्थियों के लिए एक आधुनिक ई लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है जिसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। पुराने पोस्टमार्टम हाउस के स्थान को भी उपयुक्त माना जा रहा है जो सर्वथा अनुचित है। नगर की भौगोलिक स्थिति एवं विद्यार्थियों के आने-जाने की सुविधा और उनके जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह लाइब्रेरी नगर के अंदर ही बनाना उपयुक्त होगा।वर्तमान स्थिति को देखते हुए नगर के दोनों भागों में अर्थात उत्तरी भाग और दक्षिणी भाग दोनों तरफ एक-एक ई लाइब्रेरी अत्यंत आवश्यक है, इसलिए हमारे संगठन की मांग है कि नगर के अंदर दो आधुनिक ई लाइब्रेरी का निर्माण किया जाय। इस अवसर पर राम नगीना यादव, विकास पांडेय, विजय बहादुर सिंह, संतोष श्रीवास्तव, पंकज कुमार, रवि कुमार, अशोक कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News