Jaunpur News : कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझा के साथ एक को किया गिरफ्तार | Naya Savera Network
संजय शुक्ला
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा चाइनीज मांझा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के पर्यवेक्षेण एवं दिशा निर्देशन में चाइनीज मंझा के साथ रोहित पाल उर्फ लाला निवासी मोहल्ला नईपुरा थाना जफराबाद एवं हाल पता मोहल्ला नईगंज थाना कोतवाली को 8 अंटा चाइनीज मांझा के साथ पकडा गया। मांझा बरामदगी के आधार पर धारा 223(2), 293, 125 BNS 5/15 पर्य़ावरण संरक्षण अधिनियम बनाम रोहित पाल उर्फ लाला पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुनील यादव चौकी प्रभारी सरायपोख्ता, म0उ0नि0 कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी शकरमण्डी, उ0नि0 गोविन्द मौर्या चौकी प्रभारी पुरानी बाजार, हे0का0 परमात्मा सिंह, का0 राजीव नयन द्विवेदी एवं का0 सौरभ यादव शामिल रहे।
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा चाइनीज मांझा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के पर्यवेक्षेण एवं दिशा निर्देशन में चाइनीज मंझा के साथ रोहित पाल उर्फ लाला निवासी मोहल्ला नईपुरा थाना जफराबाद एवं हाल पता मोहल्ला नईगंज थाना कोतवाली को 8 अंटा चाइनीज मांझा के साथ पकडा गया। मांझा बरामदगी के आधार पर धारा 223(2), 293, 125 BNS 5/15 पर्य़ावरण संरक्षण अधिनियम बनाम रोहित पाल उर्फ लाला पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुनील यादव चौकी प्रभारी सरायपोख्ता, म0उ0नि0 कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी शकरमण्डी, उ0नि0 गोविन्द मौर्या चौकी प्रभारी पुरानी बाजार, हे0का0 परमात्मा सिंह, का0 राजीव नयन द्विवेदी एवं का0 सौरभ यादव शामिल रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News