Jaunpur News : कृष्णा डेरी के कर्मचारियों पर 1 करोड़ से अधिक गबन का आरोप | Naya Savera Network

7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर।
स्थानीय क्षेत्र के ढेमा गांव निवासी श्रीकांत यादव का कृष्णा डेरी नाम से फर्म कडेरेपुर में डड़वा तालाब के समीप वर्षों से संचालित है जिसमें कई सचिव ड्राइवर और अकाउंटेंट समेत मिलकर 1 करोड़ से अधिक रुपए का घोटाला किये हैं। कृष्णा डेरी फर्म के मालिक श्रीकांत ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 7 लोगों ने मिलकर यह घोटाला किया है जिसमें जौनपुर लोहरियाव गांव के दुग्ध सचिव अनुज मौर्य पुत्र राम आसरे मौर्य, बेलवार थाना सुजानगंज के सचिव रामसिंह यादव पुत्र राजाराम, गद्दोपुर थाना महराजगंज के सचिव अभिषेक सिंह पुत्र‌ अरुण सिंह, हरिपुर सचिव शिवम सिंह पुत्र अरविंद, अखिलेश यादव पुत्र राम नक्षत्र (अकाउंटेंट) जिला देवरिया, प्रियांशु यादव पुत्र महेंद्र यादव नेवादा बदलापुर, अश्वनी सिंह पुत्र रमाशंकर (अकाउंटेंट) जिला बलिया, गाड़ी ड्राइवर अभिषेक सिंह मिलकर 1 करोड़ रुपए से अधिक का लूटपाट कर लिए हैं। सुबह 100 लीटर शाम को डेढ़ सौ लीटर दूध फर्जी ढंग बेचकर दूध में पानी मिलाकर तौल कराते रहे। रामसिंह सचिव ने घोटाला करने की बात एक वीडियो में स्वीकार भी किया है। पैसा मांगने पर उक्त लोग फर्म मालिक से गाली-गलौज और मारने-पीटने की धमकी देते रहे जिसकी लिखित सूचना क्षेत्राधिकारी बदलापुर को दिया गया। तहरीर के आधार पर  महाराजगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।


*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें