Jaunpur News : ढाई एकड़ से कम भूभाग व कच्चे मकान वालों को ही मिलेगा पीएम आवास | Naya Savera Network



शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र लाभार्थियों के मानक को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें उपस्थित ग्राम प्रधानों व सचिवों को पीएम आवास में लाभार्थियों के चयन के मानकों के विषय में विधिवत बताया गया। पात्र व्यक्तियों को आवास के लिए आवेदन करने को लेकरभी जानकारी दी गई।
बीडीओ ने कहा कि जिनके पास कच्चा मकान, ढाई एकड़ से कम सिंचित भूमि है वही लोग आवास के लिए पात्र माने जायेंगे। इसके अलावा उनके पास चार पहिया, तीन पहिया वाहन भी नहीं होना चाहिए। आवास के लिए लाभार्थी स्वयं एप के माध्यम से आवेदन कर सकता है। हर ग्राम पंचायत में एप के माध्यम से सचिव ग्राम पंचायत में वंचित परिवार की वर्तमान आवास का जियो टैग के माध्यम से एप पर पूरी जानकारी अपलोड करेंगे। 
बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें गांव के हर पात्र परिवारों को इसका लाभ दिलाना है। उन्होंने सचिवों को सख्त निर्देश दिया कि लाभार्थियों की सभी जानकारी सही होनी चाहिये। इस मौके पर सचिव संदीप यादव, प्रमोद यादव, अजय  मिश्रा, अखिलेश वर्मा, सिम्मी सिंह, कृष्णा  यादव, रबी यादव, विनय चौरसिया, दीपक यादव, ग्राम प्रधान, राम कुमार उपाध्याय, अनीस शाह, राज कुमार बिंद, दिलीप कुमार, अमित सिंह, शिवजोर गौतम, सुबास चंद्र यादव, सत्य नारायण बिंद सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें