Jaunpur News : बरसठी में धूप सेंकने बिल से बाहर निकला कोबरा, दहशत में लोग | Naya Savera Network
चेतन सिंह @ नया सवेरा
बरसठी, जौनपुर। जिले में इन दिनों ऐसी सर्दी पड़ रही है कि इंसान क्या जीव-जंतुओं को भी ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के जतन करने पड़ रहे हैं, ऐसा ही एक ताजा नजारा शुक्रवार की दोपहर बरसठी थाना क्षेत्र के खोइरी गांव के पास बधवा-जमालापुर मुख्यमार्ग पर देखने को मिला, जहां एक 6 फिट का कोबरा सांप अपने बिल से निकलकर बीच सड़क पर फन फैलाकर बैठ गया। इसके बाद लोग कहने लगे कि इतनी ठंड पड़ रही है धूप देखकर अपना बिल छोड़कर कोबरा भी बीच सड़क पर धूप सेंकने बैठ गया है। फिलहाल सड़क पर कोबरा बैठा देख लोग सहम गए।
गौरतलब हो कि लगभग एक पखवाड़े से जौनपुर जिले में शीतलहर का प्रकोप है। तेजी से बढ़ी ठंड के कारण लोग ठिठुरने पर मजबूर है, हालात ऐसे हैं कि सड़कें सुनी है और लोग अपने घरों में दुबक गए थे। ठंड का असर सिर्फ इंसानों पर नहीं जानवरो पर भी देखने को मिलने लगा है। बताया जा रहा है कि लगभग 40 मिनट तक सड़क पर बैठे कोबरा को देखने के लिए जमा हुई भीड़ में से कुछ लोगों ने भगाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं हिला तो इसे भगवान नागराज का रूप मानकर लोग दूर से ही हाथ जोड़ने लगे। हालांकि राह चलते वाहन चालक सांप को देखते ही दूरी बनाकर सुरक्षित तरीक़े से गुजरते रहे। बाद में सांप खुद ही सड़क से हटकर खेतों की ओर चला गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। सड़क पर इस अनोखे नजारे को देखने के साथ-साथ हर कोई वीडियो बना रहा था जिसका वीडियो देर शाम तक सोशल साइट्स पर वायरल हो गया। वहीं इस अनोखी घटना को लेकर वर्षों से रेस्क्यू संग वन्य जीव संरक्षण का मुहिम चला रहे दिलीप सिंह बताते हैं कि कोबरा प्रजाति के सांप अत्यधिक जहरीले होते हैं, कड़ाके की ठंड में सांप धूप सेंकने निकला था। उन्होंने बताया कि प्रकृति के सभी जीवों को सम्मान और सुरक्षा देने के साथ हमेशा उनसे सतर्कता बरतनी चाहिए।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News