Jaunpur News : सच्ची आराधना से संपूर्ण कार्य होता हैं: अजय अंबष्ट | Naya Savera Network
- शृंगार महोत्सव के दूसरे दिन भजन सम्राट अरविंद अकेला ने शमा बांधा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। देश के सिद्धपीठ मंदिरों में एक जौनपुर की शीतला माता चौकियां धाम का दिव्य शृंगार महोत्सव के द्वितीय दिन का उद्घाटन अपर जिला मजिस्ट्रेट सीआरओ जौनपुर अजय अंबष्ट जी ने माता शीतला के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि अजय अंबष्ट जी ने कहा कि माता शीतला चौकियां धाम शृंगार महोत्सव में आकर आज धन्य हो गया इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना आयोजन समिति बधाई के पात्र है उन्होंने उपस्थित हजारों भक्तों से कहा कि माता शीतला की सच्ची आराधना से संपूर्ण कार्य सम्पन्न होता हैं मां मां ही होती हैं जो अपने भक्तों का हर कष्ट दूर करती हैं।
माता शीतला मन्दिर के महंत विवेकानंद विवेक गुरुजी ट्रस्ट अध्यक्ष विकास पंडा ने आशीष माली ने मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अजय अंबष्ट को माता शीतला की फोटो एवं चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया और विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं शृंगार महोत्सव के संस्थापक सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट को भी आयोजन समिति ने सम्मानित किया। माता शीतला शृंगार के दूसरे दिन भी दिव्य शृंगार अलौकिक छटा बिखरे रहा थी ।
शीतला माता मंदिर के साथ साथ सत्यनारायण मंदिर,माता काली माता, भैरव बाबा मंदिर बजरंग बली हनुमान मंदिर का भी दिव्य शृंगार किया गया है पूरे धाम को लाइट, सजावट फूलों से बनाया गया है माता शीतला मंदिर के मंहत विवेकानंद विवेक गुरुजी ने कहा कि हर वर्षों की भाती इस बार भी मन्दिर ट्रस्ट द्वारा माता शीतला शृंगार दुर्गा सप्तशती पाठ भजन संस्कृति कार्यक्रम भंडारा आयोजित किया गया है मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष विकास पंडा ने कहा कि आज भी कई हजार लोगों ने मत्था टेका और पूर्व विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर जी ने भी सपरिवार दर्शन पूजन किया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य कलाकर भजन गायक भोजपुरी स्टार अरविंदअकेला कल्लू ,रोहित रुद्र रोली जौनपुरी , भजन गायक आशीष माली,बाल कलाकार गुनगुन श्रीवास्तव ने अपनी अपनी प्रस्तुति देते हुए माता के भजन गाकर पूरे माहोल को भक्तिमय बना दिया कलाकारों ने।उपरोक्त कार्यक्रम में मंदिर प्रबंधक अजय पंडा,मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष विकाश पंडा, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट, आशीष माली, पुजारी चंद्रदेव पंडा शिव कुमार पंडा, सुजीत पंडा, पत्रकार राज सैनी,गिरिजेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद अरुण पंडा राजू पुजारी,भाजपा नेता अमर जौहरी आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News