Jaunpur News : स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श होने चाहिए: डॉ. पीसी | Naya Savera Network
- जन्मदिन पर विवेकानंद को याद किया गया
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पंडित चंद्रेश मिश्र पीठ के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें विद्वत् जनों ने अपने विचार प्रकट किए। इस संगोष्ठी में पीठ की अध्यक्षता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व डीन एवं टीडी पीजी कॉलेज के विधि विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर पीसी विश्वकर्मा ने की।
प्रो. विश्वकर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के युवाओं के आदर्श होने चाहिए। गुलामी के समय में भी उन्होंने सनातन-धर्म की श्रेष्ठता का उद्घोष शिकागो में किया। अपनी साधना और तपस्या को जनकल्याण में लगाकर सार्थक किया। उनकी गुरु निष्ठा अनुकरणीय है। अपने गुरु के नाम पर रामकृष्ण मिशन की स्थापना की जो आज भी जन जन की सेवा कर रही है।उनकी धर्म, देश एवं समाज के प्रति निष्ठा युवाओं के लिए अनुकरणीय होनी चाहिए। प्रोफेसर विश्वकर्मा के अतिरिक्त रूप सेवा संस्थान के प्रबंधक पंडित रामकृष्ण त्रिपाठी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह एवं समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रेमशंकर यादव ने भी अपने अनमोल विचार प्रकट किए।
इस संगोष्ठी में वायस ऑफ लखनऊ के ब्यूरो चीफ पंडित रामदयाल द्विवेदी, टीडी कॉलेज बलिया के बीएड विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं संघ के महासचिव डॉक्टर भारतेंदु मिश्र,अधिवक्ता गौरीशंकर मिश्र एवं ओमप्रकाश दुबे,लिटिल फॉक्स स्कूल के प्रबंधक रवि श्रीवास्तव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दयासागर राय, पत्रकार देवी सिंह,भाजपा के नेता पीसी भारती,वरिष्ठ पत्रकार लोलरक दुबे,कलेक्ट्रेट जौनपुर के पूर्व कर्मी अशोक कुमार मिश्र, सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर के संस्कृत अध्यापक डॉक्टर रामजी तिवारी आदि ने गरिमामयी उपस्थित दर्ज कर गोष्ठी को सफल बनाया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News