Jaunpur News : इंडियन ऑयल कंपनी के दिवाली धमाका स्कीम में कीर्तवर्धन को लकी ड्रा में मिली बाइक | Naya Savera Network
- एसडीएम सदर ने होटल सिद्धार्थ में किया लकी ड्रा
- टीवी और फ्रिज के लकी ड्रा को भी मिला पुरस्कार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा अपने चुनिंदा पेट्रोल पम्पों पर चलाए जा रहे दिवाली धमाका स्कीम में बम्पर इनाम में बाइक का लकी ड्रा एसडीएम सदर पवन कुमार द्वारा नगर के होटल सिद्धार्थ वाजिदपुर तिराहा में किया गया। इस दौरान लगभग 300 कस्टमर और पेट्रोल पंप मालिकों के बीच बंपर लकी ड्रा में एक कूपन को निकाल कर लकी ड्रा विजेता कीर्तिवर्धन के नाम की घोषणा की गई।
गौरतलब हो कि इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा अपने चुनिंदा पेट्रोल पम्पों पर एक स्कीम चलाई जा रही थी जिसमें दिवाली से अब तक कम्पनी के चुनिन्दा पेट्रोल पम्पों पर प्रत्येक सप्ताह कुछ न कुछ गिफ्ट कस्टमर को लकी ड्रा के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह अपने विजेता कस्टमर को गिफ्ट दिए जा रहे थे। 9वें सप्ताह में पुरस्कार में कंपनी द्वारा टीवी और फ्रिज का कूपन निकल गया था। दसवां और आखिरी बंपर ड्रा में कंपनी द्वारा एक बाइक रखी गई थी जो प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन के रेगुलेट कस्टमर कीर्तिवर्धन के नाम की पर्ची एसडीएम सदर के हाथों में निकली।
इस अवसर पर कंपनी के रिटेल सेल्स मैनेजर मुकेश कुमार, पेट्रोलियम डीलर संध अध्यक्ष प्रदीप सिंह प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन जगदीशपुर के प्रो. अजय कुमार सिंह सम्मानित पत्रकार बंधु व सम्मानित ग्राहक बंधु तथा जिन कस्टमर बंधुओं का नाम टीवी और फ्रिज के लकी ड्रा चयनित हुआ था सभी उपस्थित थे। लकी ड्रा में टीवी और फ्रिज का भी वितरण किया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News