Jaunpur News : महिलाओं ने बराई गांव में हुई भीषण चोरी को लेकर पहुंची कोतवाली | Naya Savera Network

  • मामले में पर्दाफाश व लाखों रूपये के गहनों के बरामदी की मांग की
  • जयहिन्द प्रताप के घर 27 दिसम्बर को हुई थी भीषण चोरी
  • बेटी की शादी के लिये रखे लाखों के गहने एवं नकदी ले गये चोर

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। गोरखपुर के सांसद रविकिशन के गांव बराई में पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में हुई भीषण चोरी के मामले में पीड़ित परिवार की महिलाओं नीतू सिंह, रूचि सिंह, हीरावती, संध्या, आशा सहित गांव की अनेक महिलाओं ने गुरुवार को केराकत कोतवाली थाना पहुंचकर मामले के पर्दाफाश की मांग के साथ ही चोरी गये लाखों रूपये के गहनो के बरामदी की भी मांग किया। साथ ही कहा कि बेटी की शादी के लिए गहने और रूपये जुटाकर रखे थे। चोर सबकुछ उठा ले गए। पुलिस ने महिलाओं को आश्वासन देते हुये समझा—बुझाकर घर भेज दिया।




मालूम हो कि केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के बराई गांव के जयहिंद प्रताप सिंह के घर 27 दिसंबर की रात चोरी हो गई थी। चोर घर के चार कमरों का ताला तोड़कर लाखो रूपये के गहने और नकदी उठा ले गए। जय हिन्द प्रताप ने पुलिस को बताया था कि दो दिन पहले प्लम्बिग और वायरिंग के लिए चार लोग आए थे। आशंका पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके चारो को उठा लिया। लेकिन समानों को बरामद नहीं कर पाई। घटना में थानागद्दी पुलिस की ढिलाई से क्षुब्ध होकर महिलाएं गुरुवार को कोतवाली थाना पहुंची थीं।

*Happy New Year 2025: तेज डायग्नोस्टिक सेंटर की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: बीएसए कार्यालय लेखा विभाग के एकाउंटेंट रजनीश श्रीवास्तव की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें