Jaunpur News : आईजीआरएस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मातहतों को एसडीएम ने किया सम्मानित | Naya Savera Network
केराकत, जौनपुर। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति व अटूट विश्वास के बल पर इंसान बड़ी सी बड़ी मंजिल को हासिल कर सकता है। तहसील में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपने मातहतों के सम्मानित में आयोजित समारोह को वह सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा हमेशा ऊंचा लक्ष्य रखना चाहिए। कोई भी कार्य ईमानदारी, जिम्मेदारी के साथ कार्य करने वाला कभी विफल नहीं होता है। इसका जीता जागता उदाहरण हमें यह देखने को मिला है कि हमारे सभी मातहत अधिकारियों, कर्मचारियों ने आईजीआरएस के निस्तारण में जो उत्कृष्ट कार्य किया है, जिसके चलते हमारी केराकत तहसील प्रदेश में आईजीआरएस के निस्तारण में लगातार पांचवी बार प्रथम हुई है। यह हम लोगों के लिए बहुत ही गौरव की बात है। उपजिलाधिकारी श्री भारती ने कहा कि हम चाहेंगे जिस कठिन मेहनत, तन्मयता, निष्ठापूर्वक, ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ कार्य आप सभी लोगों ने किया है। ठीक आगे भी उसी तरह जोश-खरोश के साथ अपने दायित्वों को अंजाम देना होगा ताकि भविष्य में भी प्रदेश में नाम हम रौशन करते रहें। पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने अपने सम्बोधन में एक शेर पढ़ते हुए कहा कि दिल में हमेशा हसरत हो ऊंची उड़ान का। छू लेने की तमन्ना हो चांद आसमान का।। यूं तो बुजदिल चल नहीं सकते मंजिल के दस कदम। बहादुरों को मिलते देखा है तगमा महान का। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती को माल्यार्पण स्वागत करते हुए कहा कि यह जो उपलब्धि मिली एसडीएम साहब के दिशानिर्देशन व आशीर्वाद के बदौलत मिली है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुनील कुमार प्रजापति राजस्व लिपिक, संग्रह अनुसेवक अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, कनिष्ठ लिपिक धनंजय कुमार दूबे, तहसील दिवस वेण्डर हामिद अली, लेखपाल नीलेश यादव, त्रिभुवन यादव, आमीन खान, आपरेटर मुकेश कुमार यादव को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तीनों नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, अमित कुमार सरोज व प्रमोद कुमार यादव तथा स्टेनों पंकज यादव आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News