Jaunpur News : अपराध को रोकने हेतु वाहनों की की गई गहन चेकिंग | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को जफराबाद पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण लगाने हेतु जाफराबाद - सेवईनाला रोड वाले पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया उक्त अभियान के तहत कल 200 छोटे बड़े वाहनों को चेक किया गया।
यहां से गुजरने वाले हर वाहन की डिग्गी या फिर वाहन चालक की तलाशी लेकर ही उनको पुल के उस पार जाने दिया जा रहा था। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव अपनी पूरी टीम के साथ जफराबाद पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, जिसको लेकर अपराधी किस्म के लोगों में हल-चल मची रही ।वाहन चालक पुल मार्ग से जाने से कतरा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि उक्त चेकिंग अभियान क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चल रहा है और इस अभियान के तहत कुल छोटे-बड़े 200 वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News