Jaunpur News : किशोर की गर्दन पर हंसिए का वार, मौत; दो गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमरेथुआ गांव में बेशव नदी के पास बाइक सवार की हंसिए वाली लग्घी में फंसकर गला कटने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की रात्रि की है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई किया। मूल रूप से सराय ख़्वाजा थाना के लपरी गांव निवासी अभिषेक (16) पुत्र मिट्ठू, जो अपने ननिहाल खेतासराय थानांतर्गत गुरदौली में रह रहा था। शुक्रवार की सायं उक्त अपने साथी आदर्श को पीछे बैठाकर अमरेथुआ गांव से चावल लेकर बाइक से लौट रहा था। रास्ते में बेशव नदी के पास बकरी चरा रहे कुछ लोग आगे निकल गए थे। ऐसे में बकरी चरा रहे वृद्ध वंशराज राजभर जो पीछे रह गए थे वह अपने कंधे पर हंसिए वाली लग्घी लेकर चल रहा था साथियों के बराबर होने के चक्कर में इधर से गुजर रहे रिजवान की स्कूटी पर पीछे बैठ गया। विपरीत दिशा से आ रही अभिषेक की बाइक के करीब पहुंचने पर वंशराज के कंधे पर रखा हंसिया वाली लग्घी अचानक अभिषेक की गर्दन पर लग गया। गहरे घाव के कारण अभिषेक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। साथी आदर्श किसी तरह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद सड़क पर खून बिखर गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभिषेक को परिजनों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सोंधी भेजा। वहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के ननिहाल पक्ष से मनोज कुमार ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित रिजवान और वंशराज निवासी गण अमरेथुआ को गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना से परिवार और क्षेत्र में शोक का माहौल है।