Jaunpur News : अपने मताधिकारों के प्रति जागरूक रहें मतदाता : डीएम | Naya Savera Network
- टीडी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि मतदाताओं को अपने अधिकारों का प्रयोग अवश्य करना चाहिए क्योंकि उनके अपने मताधिकार का प्रयोग करने से एक सशक्त सरकार बनती है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने के दौरान किसी के बहकावे में न आकर अपने स्वयं विवेक से अपने मतों का प्रयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य मकसद यह है कि लोग जागरूक हो और मतदान के समय बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
उन्होंने कहा कि हालांकि पहले की अपेक्षा मौजूदा समय में लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है लेकिन आने वाले समय में इसे और बढ़ाने की जरूरत है। इससे पूर्व टीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह और बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने अंगवस्त्रम भेंट कर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, कपिल देव सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह, कार्यालय सहायक अम्बर कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, डॉ. मंजू सिंह, श्वेता सिंह, अर्पणा मिश्रा, सरिता सिंह, पुष्पा यादव, नेहा सिंह, संजीव कुमार यादव, जिलेदार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, श्याम नारायण मौर्या, मीडिया प्रभारी बद्री नाथ सिंह समेत कॉलेज की छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News