Jaunpur News : बीपी की दवा खाकर वीडियो किया वायरल, सुबह मिली लाश | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव में स्थित एक खेत में बुधवार के दिन लाश मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मौके पर पहुंची पुलिस में शव की पहचान करते हुए मृतक के घर पर सूचना दी। बताते हैं कि बरहता गांव निवासी प्रशांत मिश्रा पुत्र सूर्यकांत मिश्रा मंगलवार को सुबह 9 बजे घर से गायब हो गए थे। मृतक के परिजन खोजबीन कर रहे थे कि बुधवार की सुबह मनकापुर गांव के एक खेत में उनका शव देखा गया तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मरने से पहले युवक द्वारा बीपी की दवा हाथ में लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है उसके बाद उसकी लाश मिली है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि आखिर युवक बीपी की दवा खाकर अपनी जान क्यों दे दिया? फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।