Jaunpur News : टीडी में ड्रोन परीक्षण कार्यशाला आयोजित | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के कृषि संकाय में आयोजित ड्रोन परीक्षण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें कृषि छात्रों को ड्रोन का कृषि में उपयोगिता एवं इससे संबंधित रोजगार, कृषि रक्षा में हवाई सर्वेक्षण में मदद करता जिसमें कीटों एवं रोगजनक की जनसंख्या के गणना तथा कीट एवं रोग के प्रभाव की गणना करता है, जिससे हम कम लागत में पादप सुरक्षा कर सकते हैं तथा फसल में उर्वरक एवं पेस्टीसाइड के छिड़काव में मदद करता है, जिसको विस्तारपूर्वक बताया गया। परीक्षण के लिये फोर इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च गुरूग्राम के द्वारा आशुतोष राय ने विस्तृत जानकारी प्रदान की जिसमें कॉलेज के प्राचार्य कैप्टन प्रोफेसर ओपी सिंह संकाय में आयोजित कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यशाला छात्रों के हित तथा नई तकनीकें के प्रति जागरूक करने वाला एवं नए रोजगार से जोड़ने वाला सिद्ध होगा, कृषि संकाय के प्रभारी प्रो. रमेश सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला से विद्यार्थि अपने कृषि ज्ञान में तकनीकों की उपयोगिता को जोड़कर किसानों की मदद कर सकते है। कार्यशाला में प्रो. मनोज कुमार सिंह, डॉ. आमोद कुमार रघुवंशी, डॉ. मनोज कुमार मौर्या, डॉ. मानवेंद्र सिंह, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. आशीष कुमार दुबे, डॉ. चंद्रमनी पटेल, डॉ. पार्थ प्रतीक एवं संकाय के अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।