Jaunpur News : जिलास्तरीय महिला वॉलीबाल, कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता आयोजित | Naya Savera Network
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम के पर्यवेक्षण में जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय ने उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह के सहयोग से इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में प्रातः से जिलास्तरीय महिला वॉलीबाल, कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सुनील यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला रहे जिन्हें माल्यार्पण करते हुये बुकें एवं अंगवस्त्रम प्रदान करके जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय ने स्वागत किया। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष करंजाकला प्रशान्त सिंह एवं महामंत्री बैजापुर अजीत सिंह को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम प्रदान करके उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में उपस्थित टीमों के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया।
बताया गया कि वॉलीबाल प्रतियोगिता में एसजीआरआई अटौली बदलापुर की टीम ने श्री गणेश राव इण्टर कालेज बटाऊबीर को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इसी प्रकार खो-खो में इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर की टीम ने बसन्त विद्यापीठ इण्टर कालेज ककोहिया को प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में रामनगर की टीम ने मड़ियाहूं को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। समस्त विजेता-उप विजेता टीमों को जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय एवं उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने पुरस्कार दिया।
इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने समस्त प्रतिभागी टीमों एवं उनके टीम मैनेजर के साथ ही निर्णायकों एवं उपस्थित खेल प्रेमियों का आभार प्रकट किया। लिंग असमानता के विरूद्ध जागरूकता लाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण का भी आयोजन हुआ।
इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के विभिन्न स्थानों तहसील एवं ब्लाक सभागारों के साथ ही एनआईसी जौनपुर में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जौनपुर का जनमानस उपस्थित होकर लिंग असमानता के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने का शपथ लिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News